Irfan Pathan trolled for posting wife Sana Baig photo in hizab | वनइंडिया हिंदी

2019-08-18 3

Team India's fast bowler Irfan Pathan may be away from cricket but he is often in the discussion. However, the reason for Pathan being in the news this time is not his bowling and commentary, but he is trolling once again with his wife Safa. Actually, Irfan shared a picture with his wife Safa Baig on his Instagram account, which he has come under target of fans. People are giving them different kinds of advice. Irfan's post is becoming increasingly viral on social media.

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज इरफान पठान भले ही क्रिकेट से दूर चल रहे हों लेकिन वो अक्सर चर्चा में रहते हैं। हालांकि इस बार पठान की सुर्खियों में रहने की वजह उनकी गेंदबाजी और कमेंट्री नहीं है बल्कि वो अपनी पत्नी सफा को लेकर एक बार फिर ट्रोल हो रहे हैं। दरअसल, इरफान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी पत्नी सफा बेग के साथ एक तस्वीर शेयर की, जिसको लेकर वो फैंस के निशाने पर आ गए हैं। उन्हें लोग तरह-तरह की नसीहत दे रहे हैं। इरफान का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

#IrfanPathan #SafaBaig #IrfanPathanTroll